श्रीबाला जी धाम मेहंदीपुर राजस्थान के लिए श्रद्धालुओं का जत्था सुबह छह बजे रवाना हुआ। मेयर रेणुबाला गुप्ता ने धार्मिक रीति से श्रद्धालुओं की बस को रवाना किया। रवाना होने से पहले समिति के सदस्यों ने पूजा अर्चना की। इस मौके पर फिजां में श्री राम नाम के जयकारे गूंजे। श्रद्धालुओं के चेहरों पर बालाजी के दर्शनों का उत्साह साफ झलक रहा था। श्री मेहंदीपुर बाला जी दर्शन सेवा समित की ओर से करनाल के श्रद्धालुओं के लिए स्पेशल बस सर्विस शुरू की गई है, जिससे श्रद्धालु बालाजी के दर्शनाें के लिए दरबार पर पहुंचेंगे। यात्रा में मुख्य रूप से प्रमोद मंगला, सुशील गुप्ता, राजेश गर्ग, दीपक गर्ग, बिट्टू र्ग व विकास गर्ग शामिल रहे।
इस मौके पर मेयर रेणु बाला गुप्ता ने कहा कि धर्म का जितना भी प्रचार-प्रसार किया जाए उससे मानव का कल्याण ही होगा। समिति ने श्रद्धालुओं के नि:शुल्क एसी बस सर्विस शुरू करके नेक कार्य किया है। इससे वो लोग भगवान बाला जी और भगवान श्रीकृष्ण के दर्शन कर सकेंगे जो किसी भी प्रकार की मजबूरी के कारण नहीं जा पाते हैं। यह स्पेशल बस सर्विस हर महीने बालाजी धाम पर जाएगी, जिसमें 60 यात्री यात्रा करेंगे।
समिति प्रधान प्रमोद मंगला व विकास गर्ग ने बताया कि भगवान बालाजी महाराज की इच्छा से यह बस हर माह बालाजी धाम मेहंदीपुर राजस्थान जाएगी। इसके साथ ही शनि मंदिर और वृंदावन के भी श्रद्धालुओं को दर्शन कराए जाएंगे। यह यात्रा 48 घंटे की होगी।
विकास गर्ग ने बताया कि इस यात्रा के दौरान श्रद्धालु यात्रियों के लिए भंडारे की व्यवस्था भी समिति की ओर से की जाएगी। यात्रियों से सिर्फ भंडारे में सहयोगात्मक राशि ली जाएगी। यात्रा को पूर्णरूप से भक्तिपूर्ण रखा जाएगा।