पुलिस अधीक्षक करनाल सुरेन्द्र सिंह भौरिया के अदेषों व दिषा निर्देषों अनुसार लोकसभा चुनावों के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करने के लिए व अपराधों पर अंकुष लगाने के लिए जिला पुलिस द्वारा एक विषेष अभियान के अंतर्गत निरंतर नाकाबंदी, चैकिंग व गस्त की जा रही है।
जिसके तहत बिती शाम करनाल पुलिस की क्राइम युनिट सी.आई.ए-01 की एक टीम ए.एस.आई. महेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में निसिंग थाना क्षेत्र में गस्त कर रही थी। जिसे करीब 07ः30 बजे एक नषा तस्कर के संबंध में सुचना प्राप्त हुई, सुचना मिलते ही महेन्द्र सिंह ने अपनी टीम के साथ योजनाबद्व तरीके से छापामारी करके आरोपी….. अषोक उर्फ कालु पुत्र रामपाल वासी गांव कतलाड़ी को उसके गांव से 01.30 किलोग्राम अफीम के साथ गिरफतार किया। पुलिस टीम द्वारा आरोपी के खिलाफ थाना निसिंग में मुकदमा नं0- 132/24.04.19 धारा एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत दर्ज किया गया।
पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 25.04.19 को आरोपी को माननीय अदालत के सामने पेषकर 06 दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया व दौराने रिमांड आरोपी से पूछताछ कर पता लगाया जाएगा कि वह इस नषे की खेप को कहां से लेकर आया था और आगे उसने इसे किस-किस को सप्लाई करना था।