December 23, 2024
16105

Live – देखें – Karnal Congress Loksabha Candidate & Ex CM Bhupinder Hooda Live – नामांकन भरने के बाद करनाल ब्रेकिंग न्यूज ने की बातचीत कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार कुलदीप शर्मा व पूर्व मुख्यमंत्री भूपिंदर हुड्डा से बातचीत ,देखें Live – Share Video

करनाल लोकसभा से कांग्रेस उम्मीदवार कुलदीप शर्मा ने भरा अपना नामांकन पत्र, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा भी पहुंचे, हुड्डा ने कहा बीजेपी सेना के नाम पर कर रही है राजनीति 2009 में 10 में से 9 सीटें जीते थे लेकिन अब 10 की 10 सीटें हो सकता है जीत जाए, सोनीपत रोहतक करनाल सीट जीतेगे भारी बहुमत से- हुड्डा !

लोकसभा चुनाव के नामांकन पत्र के आज आखरी दिन जहा इनेलो के करनाल लोकसभा उम्मीदवार धर्मवीर पाढा ने अपना नामांकन पात्र भरा तो वही कांग्रेस के उम्मीदवार कुलदीप शर्मा ने शहर में रोड शो निकाल कर अपनी ताकत का परिचय देते हुए भारी संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ताओ की मोजुदगी में नामांकन पत्र भरा ! कुल्दीप शहर में रोड शो निकालते हुए करनाल जिला सचिवालय पहुंचे और अपना नामांकन पत्र भरा वही शर्मा के नामांकन पत्र भरने के बाद भूपिंदर सिंह हुड्डा के साथ कर्ण दलाल व् कांग्रेस के कई कार्यकर्ता जिला सचिवालय पहुंचे और कुलदीप शर्मा से मुलाक़ात की ! वहीं नामांकन पत्र उपायुक्त को सोपने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए कुलदीप शर्मा ने कहा कि करनाल मुख्यमंत्री का विधानसभा क्षेत्र है यहां पर कोई विकास नहीं हुआ सड़कों का बुरा हाल है और हम यहां पर भारी अंतर से जीतेंगे वहीं उन्होंने माना कि कांग्रेस उम्मीदवार घोषित करने में टाइम जरूर लगा है लेकिन हर जगह पर मुकाबला कड़ा है और हम भारी बहुमत से करनाल से जीतेंगे मैं करनाल का रहने वाला हूं और हमने करनाल में विकास करवाया है और हरियाणा में 10 की 10 सिटे कांग्रेस जीतेगी !

वहीं भूपिंदर सिंह हुड्डा ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि हम रोहतक सोनीपत और करनाल सीट को भारी बहुमत से जीतेंगे जब उनसे पूछा गया कि कांग्रेस के उम्मीदवार डिक्लेयर करने में इतना टाइम लगा तो उन्होंने कहा कि कोई टाइम नहीं लगा करनाल कुरुक्षेत्र सीट पर भी हमारी बड़ी जीत होगी हम इसबार 10 में से 10 सीटें हो सकता है जीत जाए 2009 में 10 में से जीती थी 9 इस बार हो सकता है जीत जाए 10 की 10 !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.