कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय कुरुक्षेत्र द्वारा घोषित एमए इंगिलश की प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा डीएवी पीजी कॉलेज की सभी छात्राओं पूनम, निशा, पूजा, कृति व हरकिरत कौर ने प्रथम श्रेणी के साथ पास की है। छात्राओं को प्राचार्य डॉ. आरपी सैनी ने मिठाई खिलाकर बधाई देते हुए कहा कि आज बेटियां किसी भी क्षेत्र में कम नही हैं।
शिक्षा के क्षेत्र में तो वह परचम लहरा रही हैं। बेटियों के प्रति लोगों की सोच में काफी हद तक बदलाव आया है यही कारण है कि अब बेेटियां घर की दहलीज को लांघकर हर क्षेत्र में अपनी पहचान बना रही हैं। उन्होंने कहा कि सभी मेधावी विद्यार्थियों को महाविद्यालय की ओर से छात्रवृति दी जाएगी जिसमें मुफ्त दाखिला, किताबें, फीस माफी जैसी मुलभूत सुविधाएं शामिल हैं।
और उन्हें वार्षिक पुरस्कार समारोह में सम्मानित भी किया जाएगा। प्राचार्य ने अंग्रेजी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. राजेश शर्मा व अन्य सभी प्राध्यापकों को बधाई देते हुए कहा कि हमें आशा ही नही पूर्ण विश्वास है कि हमारे विद्यार्थी आगामी परीक्षाओं में भी अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रयासरत रहेगें, ताकि ये उपलब्धियां दूसरे विद्यार्थियों के लिए भी प्ररेणास्त्रोत का काम करें। उन्होंने सभी विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
इस मौके पर अंग्रेजी विभाग के प्रो. डॉ. अमोल सहित अन्य सभी स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।