हरियाणा लोकसभा चुनावों पंर दिल्ली की इस बार विशेष तौर पर नजर है जिसके चलते जहाँ पहले आम आदमी पार्टी व दुष्यंत चौटाला की जजपा पार्टी के बीच गठबंधन हुआ वही शुरू से चर्चाएं यही चल रही थी कि कांग्रेस पार्टी व इन दोनों पार्टियों का गठबंधन हो सकता है ,लेकिन अब इस गठबंधन की बात काफी नजदीक तक पहुँच गई है खबर यह भी है कि आज भी इस गठबंधन को लेकर दिल्ली में एक अहम व गुप्त मीटिंग तीनों पार्टियों के मुख्य नेताओं के बीच हुई है !
लोकसभा चुनाव में गठबंधन को लेकर आम आदमी पार्टी , जननायक जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच आज बुधवार को एक बार फिर औपचारिक बातचीत शुरू हुई ! सूत्रों के मुताबिक हरियाणा में दोनों पार्टियों ने गठबंधन का फार्मूला तय कर लिया है , सूत्रों ने बताया हरियाणा में कांग्रेस सात, जेजेपी दो और आम आदमी पार्टी एक सीट पर चुनाव लड़ेगी !
बताया कि इस फार्मूले के तहत कांग्रेस द्वारा हरियाणा की तीन सीटें आप और जननायक जनता पार्टी (जजपा) के लिये छोड़ने के लिये तैयार होने पर दिल्ली में कांग्रेस को तीन सीटें देने पर आपसी सहमति शायद बन गई है ! हालांकि कांग्रेस और जेजेपी ने इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है !
गठबंधन क्यों करना पड़ा
गौरतलब है कि इनेलो से अभी कुछ ही महीने पहले निकली जे जे पी – जननायक जनता पार्टी अकेले लोकसभा चुनाव नहीं लड़ सकती थी क्योंकि हरियाणा में 10 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए 10 मजबूत उम्मीदवार जे जे पी के पास बिल्कुल भी नहीं थे वही दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी के साथ भी ऐसा ही कुछ था जिसके चलते दोनों पार्टियों ने गठबंधन कर लिया लेकिन अकेले दोनों मिलकर भी 10 सीटों पर मजबूत उम्मीदवार नहीं उतार सकती थी जिसके बाद ओर पहले भी यही बात उठ रही थी कि कांग्रेस ,आप व जे जे पी तीनो का गठबंधन हो सकता है ओर अब यह बात सामने आ रही है कि शायद कल तक इसकी औपचारिक घोषणा शायद हो सकती है बाकी अभी तक इन तीनो राजनीतिक पार्टियों के नेताओं ने कैमरे के सामने इसकी पुष्टि नहीं कि है लेकिन फ़ोन पर हुई बातचीत में गठबंधन के हिंट जरूर दिए है !