ई-ट्रेडिंग को लेकर करनाल के सभी आढ़ती आज जिला आढ़ती एसोसिएशन के बैनर के नीचे कर रहे है ई- ट्रेडिंग का विरोध । आढ़तियों का कहना है। कि सरकार इस व्यवस्था से फसलों का भुगतान डायरेक्ट किसान के बैंक खातों में करना चाहती है। इस से आढ़तियों द्वारा दी गई एडवांस पेमेंट का भुगतान अधर में पड़ जायेगा। आढ़ती और किसान का बहुत पुराना भाईचारा है। जिसको हरियाणा सरकार इस व्यवस्था से खत्म करना चाहती है।