एसएस इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में बैसाखी पर्व की धूम रही। बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां देकर पर्व की खुशियां मनाई। खास बात यह रही है कि स्कूल प्रबंधन की ओर से बच्चों को खेतों में ले जाकर बैसाखी पर्व मनाने के कारण बताए गए।
उन्हें गेहंू की पकी फसलें दिखाई गई। इस मौके पर स्कूल के निदेशक संदीप कक्कड़ ने बच्चों से कहा कि त्यौहार हमें भाईचारे और प्रेम का संदेश देते हैं। अपने जीवन में सभी धर्मों के त्यौहारों में शामिल हों। बैसाखी पर्व हमें प्रकृति से प्रेम करने के लिए प्रेरित करता है।
उन्होंने कहा कि देश का अन्नदाता किसान बैसाखी के दिन से ही गेहंू की कटाई शुरू करता है। हमें किसानों का भी आभार व्यक्त करना चाहिए। कार्यक्रम में प्रिंसिपल आम्रपाली दत्ता ने भी बच्चों को संबोधित किया। इस अवसर पर जसबीर सिंह व स्कूल स्टाफ मौजूद रहा।