श्री राम गलोबल स्कूल में वैसाखी पर्व धूमधाम से मनाया गया। विद्यार्थियों ने पंजाबी गीतों पर जमकर नृत्य किया। छात्राओं ने गिद्दा प्रस्तुत कर पारंपरिक नृत्य की झलक दिखाई। बच्चे आकर्षक परिधानों में सज धज कर आए। फोक डांस व फैंसी ड्रैस प्रतियोगिताएं करवाई गई।
इस मौके पर स्कूल के चेयरमैन सुरेंद्र कक्कड़ ने विद्यार्थियों और स्टाफ सदस्यों को बैसाखी की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि बैसाखी पर्व पूरे भारत में धूमधाम से मनाया जाता है। हर धर्म के लोग इसमें शामिल होते हंै। किसान प्रकृति को अच्छी फसल के लिए धन्यवाद करते हैं।
लोग अनाज की पूजा करते हैं और ऐसी कामना करते हैं कि घरों में कभी धन धान्य की कमी न हो। इस मौके पर स्कूल की प्रिंसिपल प्रभा गुप्ता ने भी बच्चों को बैसाखी पर्व की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में गरिमा, दीप्ति व पायल सहित अन्य अध्यापक मौजूद रहे।