जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त विनय प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में अतिरिक्त उपायुक्त एवं स्वीप गतिविधियों के नोडल अधिकारी अनिश यादव ने सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा चलाई जा रहे मतदाता प्रचार वाहन का झण्डी दिखाकर लघु सचिवालय परिसर से रवाना किया। इस अभियान के तहत विभाग की नाटक मण्डली प्रचार वाहन के माध्यम से 30 अप्रैल तक करीब 102 गांवो में नुक्कड़ सभाएं आयोजित करके मतदाताओं को जागरूक करेंगे।
उन्होंने कहा कि वोट हर नागरिक का अधिकार है, नागरिक के वोट से देश का प्रधानमंत्री बनाया जाता है। मतदाताओं को चाहिए कि वह अपनी वोट का समय पर उचित प्रयोग करें। उन्होंने कहा कि जिन मतदाताओं ने अभी तक वोट नही बनवाएं है, वह 12 अप्रैल से पहले ऑनलाईन अपनी वोट बनवा सकते हैं।
उन्होंने बताया कि जिले में 12 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव को देखते हुए स्वीप गतिविधियों का प्रचार आए दिन किया जा रहा है। इस चुनाव में अधिक से अधिक मतदाताओं की भागीदारी हो, इसके हर संभव प्रयास किये जा रहे है। शिक्षण संस्थानों व सामाजिक संस्थाओं द्वारा स्कूल, कॉलेजों व धार्मिक संस्थानों पर वोट बनवाने के प्रयोग व उसके महत्व के बारे में अलग-अलग तरीके से प्रचार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग का भी स्वीप गतिविधि कार्यक्रम में अहम योगदान है।
इन गांवो में जाएगा प्रचार वाहन, विभाग के कलाकारो द्वारा की जाएगी नुक्कड़ सभाएं।
जिला निर्वाचन अधिकारी विनय प्रताप सिंह के निर्देशानुसार स्वीप गतिविधियों में जिला सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के कलाकारों द्वारा जिले के सभी खंडों में 102 गांवों में नुक्कड़ सभाएं आयोजित करके मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे।
जिला सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी सुनील बसताड़ा ने बताया कि 8 अप्रैल को श्यामगढ़, तरावड़ी, पखाना, सौंकड़ा, रमाना, 9 को पुण्डरक, चमार खेड़ा, काछवा, सग्गा, साम्भली, सीतामाई, 10 को रायपुर, बराना, बरानी, मनक माजरा, समाना-बाहु, 11 को सलारू, अबदुल्ला पुर, दरड़, कुराली, रम्बा, पधाना, गांगर,12 को समोरा, जनेसरों, नौरता, इंद्री,गांधी नगर, फुंसगढ़ में जागरूकता अभियान चलाया जाएगा।
इसी प्रकार 15 को खेड़ी मान सिंह, गोरगढ़, काला माजरा, सिकरी, बड़सालू, 16 को उंचा समाना, कुटेल, मुबारखाबाद, बसताड़ा, कालरम, चोरा माजरा, 18 को झिंवरहेड़ी, ध्याना, हसनपुर, रसीन, उपली, रायपुर जटान, 19 को बड़ौता, स्टोंडी, गगसीना, मुनक, बल्ला, 22 को चिढ़ाव, जुंडला, कतलेहड़ी, प्योंत, अलावला, 23 को शाहपुर, दादुपुर, मंजुरा, कुचपुरा, निसिंग, औंगद, 24 को हेमदा,सिरसी, बुढनपुर, डाचर, गोंदर, 25 को बड़ा गांव, घीड़, ब्याना,बदरपुर, कलसोरा, 26 को नीलोखेड़ी, गामा पुजम, अंजनथली, कमालपुर, जाम्बा, गीटलपुर, 29 को साम्बत, मुखापुरी, बुढेढा, निगदु, बटावला व 30 अप्रैल को खेड़ा, पटेहड़ा, नंदी, भौजी, मखाला व गढ़ी बीरबल में नाटक मंडली द्वारा जागरूकता अभियान चलाया जाएगा।