
DJL11---IYS³FF»F IZY IZY½FeE OeE½Fe ¸FdW»FF ¸FWFd½FôF»F¹F ¸FZÔ AF¹FFZdªF°F IYF¹FÊIiY¸F ¸FZÔ ¸FF`ªFìQ LFÂFFEÔÜ
करनाल केवीए डीएवी महिला महाविद्यालय में प्रधानाचार्य सुजाता गुप्ता के संयोजन से वाणिज्य विभाग की ओर से महाविद्यालय में एमकॉम फाइनल की छात्राओं के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में 130 छात्राओं ने भाग लिया। समारोह को मनोरंजक बनाने के लिए कई रोचक खेल खेले गए। कक्षा एम कॉम की छात्राओं ने दिलचस्प समूह नृत्य, खेल और सोलो गायन प्रस्तुतियां प्रस्तुत की। अलग-अलग छात्राओं को अलग-अलग उपलब्धियां दी गई।
मिस फेयरवेल का खिताब किरण, मिस एलिगेंट का ज्योत्सना, प्रथम रनरअप गरिमा, द्वितीय रनरअप नकिता ने जीता। शो के समापन पर सुजाता गुप्ता ने प्रेरणादायक विदाई की शुभकामनाएं दी।
सभी निवर्तमान छात्राओं को प्यार का टोकन दिया गया। संक्षेप में दिन बहुत अच्छा, मस्ती और उत्साह से भर गया था। समारोह में विभागाध्यक्ष संजना रहेजा, एम कॉम इंचार्ज मीतू चावला, अंशुल अत्रेजा, शिल्पा, व डॉ. कमलेश मौजूद रहीं।