दयाल सिंह कॉलेज करनाल के छात्र- छात्राओं ने कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय की सेमेस्टर परीक्षा में बाजी मारते हुए बहुत बढिया परीक्षा परिणाम दिया तथा अभिभावकों व कॉलेज का नाम रोशन किया !
कॉलेज प्राचार्य डॉ चंद्रशेखर ने कॉमर्स विभाग के प्रतिभावान छात्र- छात्राओं को कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय की परीक्षाओं में मेरिट सूची में अपना स्थान रखने पर विभाग और विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनका मुँह मीठी करवाया !
कॉमर्स विभागाध्यक्ष डॉ मुक्ता जैन ने बताया कि कॉलेज के विद्यार्थियों ने कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित कॉमर्स की सेमेस्टर परीक्षाओं की मेरिट सूची में अपना दबदबा बनाते हुए कॉलेज का नाम रोशन किया !
उन्होंने बताया कि महिमा कपूर ने बी. कॉम. पाँचवे सेमेस्टर में 700 में से 577 अंक प्राप्त कर विश्वविद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रभलीन ने 556 अंकों के साथ दसवाँ और अंशुल अरोड़ा ने 552 अंक लेकर तेरहवाँ स्थान प्राप्त किया !
बी. कॉम. तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा में सागर भल्ला ने 553 अंक प्राप्त कर विश्वविद्यालय में बारहवाँ स्थान प्राप्त किया। बी. कॉम. प्रथम सेमेस्टर के शिवांशु ने 600 में से 500 अंक प्राप्त कर सातवाँ स्थान हासिल किया और इसी कक्षा की कोमल ने 491 प्राप्त करते हुए विश्वविद्यालय में चौदहवाँ स्थान हासिल किया !
इसी प्रकार एम. कॉम. प्रथम सेमेस्टर के विद्यार्थी विशाल ने 468 अंक प्राप्त विश्वविद्यालय में छटा स्थान प्राप्त किया !
इस अवसर पर विश्वविद्यालय में स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों ने अपनी सफलता का श्रेय अपने अभिभावकों और शिक्षकों को दिया। उन्होंने बताया कि हमारे कॉलेज के शिक्षक बहुत मेहनती है जो हर समय विद्यार्थियों की सहायता के लिए तत्पर रहते है !
इस अवसर पर कॉलेज प्राचार्य ने विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर शुभकामनायें प्रदान की तो वही दूसरी तरफ शिक्षकों के प्रयास की प्रंशसा की ! विभागाध्यक्ष डॉ मुक्ता जैन ने भी सभी मेरिट प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को बधाई और शुभकामनायें देते हुए मुँह मीठा करवाया ! इस अवसर पर डॉ पूजा मल्होत्रा, डॉ डिम्पल खोसला, प्रो वन्दना सभ्रवाल व विभाग की अन्य प्राध्यापिकाएं उपस्थित रही !