छात्रों को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए बाबू मूलचंद जैन राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में शिविर लगाया गया। शिविर की अध्यक्षता प्रधानाचार्य बलदेव सगवाल ने की। उन्होंने छात्रों व स्टाफ सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए मतदान करें। लोकसभा चुनाव लोकतंत्र का सबसे बड़ा उत्सव है।
मतदान हम सबका अधिकार है, इसलिए प्रत्येक पात्र व्यक्ति को वोट डालना चाहिए। मतदान करते समय किसी के बहकावे में न आए। अपने विवेक से वोट डालें। देश के विकास के लिए अच्छी सरकार चुनें। इस मौके पर प्लेसमेंट अधिकारी आरएस पुरी, वर्ग अनुदेशक श्याम पाल सिंह, जसविंदर संधू ने अपने विचार रखते हुए अधिक से अधिक मतदान करने के लिए प्रेरित किया तथा लोकतंत्र के लिए मतदान का महत्व बताया।
उन्होंने छात्रों को संदेश देते हुए कहा कि आप युवा ही देश के कर्णधार हैं। समाज में मतदान के लिए जागरूकता लाने का काम करें। इस अवसर पर अरविंद यादव, रामविलास शर्मा व मलखान सिंह आदि मौजूद रहे।