दयाल सिंह कॉलेज करनाल के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों एवं कार्यक्रम अधिकारी प्रोफेसर निधि जास्ट सात दिवसीय राज्य स्तरीय शिविर में गुरू जम्मेशवर विश्वविद्यालय, हिसार से लौटे। कॉलेज पहुँचने पर प्राचार्य डॉ चंद्रशेखर ने एन एस एस कार्यक्रम अधिकारी निधि जास्ट और स्वयंसेवकों का स्वागत किया।
प्रो निधि जास्ट ने बताया कि इस शिविर का आयोजन दिनांक 22 मार्च से 28 मार्च 2019 किया गया। इस सात दिवसीय शिविर में हरियाणा राज्य के लगभग 200 स्वयं सेवकों एवं 15 कार्यक्रम अधिकारीयों ने भाग लिया। इस शिविर में कॉलेज की प्रोफेसर निधि जास्ट ने कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व किया। उन्होंने बताया कि इस शिविर के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
प्रोफेसर निधि जास्ट को शिविर के दौरान किए गए उत्कृष्ट व अनुकरणीय कार्यों के लिए गुरू जम्मेश्वर विश्वविद्यालय के उप कुलपति प्रोफेसर टंकेश्वर कुमार द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। शिविर के दौरान फस्ट ऐड की ट्रेनिंग भी दी गई। इस दौरान कॉलेज के छात्रअनिल कुमार ने क्विज प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया और सर्वश्रेष्ठ स्वयंसेवक का खिताब हासिल किया। खेल- कूद प्रतियोगिता में अजय कुमार ने सौ मीटर की दूरी में तीसरा स्थान और पलक गुप्ता ने बाधा दौड़ में दुसरा स्थान हासिल किया।
इसके अतिरिक्त रक्त दान शिविर में दयाल सिंह कॉलेज के सुखविंदर, अजय एवं कार्यक्रम अधिकारी ने रक्त दान किया।इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी डॉ महावीर और डॉ जय कुमार ने भी सभी स्वयंसेवकों को बधाई व शुभकामनायें दी।