डीएवी पीजी कॉलेज की ओर से आयोजित किये जा रहे सात दिवसीय एनएसएस शिविर के अंतिम दिन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में कॉलेज प्राचार्य डॉ. रामपाल सैनी ने शिरकत की। एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. मीनाक्षी कुंडू ने प्राचार्य को पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया।
एनएसएस शिविर में विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यार्थियों नेे गीत, संगीत, नृत्य प्रस्तुत कर संमा बांध दिया। सांस्कृतिक कार्यक्रम के विजेता विद्यार्थियों को प्राचार्य ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। कैंप की रिर्पोट नीतिन, नीतिश व अमरजीत ने प्रस्तुत की।
कॉलेज प्राचार्य डॉ. रामपाल सैनी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि एनएसएस के साथ कार्य करने से विद्यार्थियों में अनुशासन, समाजसेवा , राष्ट्रप्रेम, भाईचारे की भावना का विकास होता है। जिससे विद्यार्थियों का सर्वागींण विकास होता है।
कार्यक्रम के अंत में एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. मीनाक्षी कुंडू ने प्राचार्य को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस मौके पर सभी स्वयंसेवक व विद्यार्थी मौजूद रहे।