करनाल। विर्क अस्पताल करनाल एवं भगवान बाल्मीकि समुदाय ावन व पंचायत युवा सभा की ओर से आज रविवार को निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर भगवान बाल्मीकि मंदिर सदर बाजार में लगाया गया। शिविर में बतौर मु य अतिथि करनाल बॉडी बिल्डिंग एवं फिटनेस एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष पंकज गाबा ने शिरकत की।
सभा के प्रधान गुरचरण, अरूण, आकाश सिरसवाल व शिशु बाल मचल ने बताया कि शिविर में करीब 537 लोगों शिविर का लाभ उठाते हुए अपने स्वास्थ्य की जांच करवाई। शिविर में साथ ही निशुल्क दवाइयां भी वितरित की गई। इस अवसर पर पंकज गाबा ने कहा कि हमें ऐसे सामाजिक कार्यो में बढ़ चढ़कर भाग लेना चाहिए। समाज सेवा से मन को खुशी मिलती है।
उन्होंने बताया कि उनके द्वारा अब समाज सेवा को समर्पित 238 निशुल्क जांच शिविर लगाए जा चुके हैं। समाज सेवा ही सबसे बड़ी सेवा होती है। ऐसे निशुल्क कैंप निरंतर लगाए जाते रहने चाहिएं ताकि जरूरतमंद की सहायता की जा सके। इस मौके पर पियूश शर्मा, मंदीप रंधावा व पंचायत युवा सभा के सचिव आकाश सिरसवाल ने सभी डाक्टरों का धन्यवाद किया।