हाइड्रोपोनिक्स एक ऐसी तकनीक जिससे आप अपने घर की छत या आँगन में सब्ज़ियां ऊगा सकते हैं या अपने घर के ड्राइंग रूम को लाइव ग्रीन वाल से सजा सकते हैं ! आपके अपने शहर करनाल में इस नवाचार को लाने की तैयारी में जुटे फ़ूड टेक्नोलॉजिस्ट श्री शैले चौधरी जी पेशे से एक बिज़नेस एंट्रेप्रेन्योर हैं परन्तु एग्रीकल्चर से इनका जुड़ाव बचपन से ही रहा है !
खुद को कृषक कहलाने में इन्होने हमेशा गौरव महसूस किया एवं यही लगन थी कि डिजिटल वर्ल्ड में नाम कमाने के बावजूद इनका रुझान कृषि उत्पाद में बना रहा , एवं साल 2016 में इन्होने इस इसरायली तकनीक पर अपनी टीम को कार्यशील बनने को प्रोत्साहित किया I हायड्रोपोनिक्स खेती में मिटटी का उपयोग बिलकुल नहीं होता बल्कि पानी एवं नुट्रिएंट से ही ये खेती की जा सकती है अपने स्टार्टअप AGROART को इन्होने दिसंबर 2018 में गुरुग्राम में लांच किया I
करनाल ब्रेकिंग न्यूज़ से अपनी बातचीत के दौरान कंपनी के प्रोजेक्ट हेड धीरज , मार्केटिंग हेड शालिनी, सप्लाई चैन हेड मनोज वधवा एवं ऑपरेशन्स टीम से शिल्पा एवं कपिल ने बताया कि अपने होम टाउन करनाल में ऑफिसियल लांच से पहले वे मेट्रो शहर में लोगों के रुझान को समझना चाहते थे I
अपने अनुभव को साँझा करते हुए उन्होंने बताया की बढ़ते प्रदूषण, हरियाली की कमी एवं आर्गेनिक खान-पान की तरफ बढ़ती सोच की वजह से उन्हें लोगों का ज़बरदस्त रिस्पांस मिल रहा है I AGROART के प्रोडक्ट्स को लाइव देखने के लिए एवं अनुभवी टीम को मिलने के लिए ज़बरदस्त मौका है CARPE DIUM – दिनांक 26 मार्च मंगलवार HOTEL NOOR MAHAL
अत्यधिक जानकारी के लिए call करें 77859-77859 पर