करनाल। डीएवी पीजी कॉलेज मे चल रहे एनएसएस शिविर के दौरान विद्यार्थियों ने नशा मुक्ति के प्रति युवाओं को जागरुक करने के लिए जागरूकता रैली निकाली। रैली मे सैकडो़ की संख्या मे स्वयं सेवकों व विद्यार्थियों ने भाग लिया। रैली को हरी झंडी़ दिखाकर प्राचार्य डॉ.रामपाल सैनी ने रवाना किया रैली कॉलेज से चलकर माल रोड़ से डॉ. बीआर अम्बेडकर चौंक होकर बस स्टैड़ से होते हुऐ वापिस कॉलेज पहुँची।
विद्यार्थियों को नशा मुक्ति के प्रति जागरुक करते हुए प्राचार्य डॉ.रामपाल सैनी ने कहा कि नशा नाश है जिससे देश बर्बाद हो रहा है उन्होने कहा कि नशे से समाज को मुक्ति दिलाने के लिए गांव,गली,शहर,मौहल्ले में जागरूकता अभियान चलाना होगा और बताना होगा कि किस प्रकार नशे ने लाखों लोगों कि जीवन लीला को समाप्त कर दिया है। डॉ. सैनी ने कहा कि नशा करने वाले का जीवन तो बर्बाद होता ही है लेकिन इससे आर्थिक और सामाजिक क्षति भी होती है जिसकी कीमत नशा करने वाले के परिवार को चुकानी पड़ती है। उन्होने विद्यार्थियों और स्वंय सेवकों से आहवान किया कि वह नशे के प्रति युवाओं को जागरुक करें ताकि नशे की समस्या को देश से मिटाया जा सके।
दयाल सिंह कॉलेज के प्रो. डॉ.तेजपाल ने कैंप मे मौजुद सभी विद्यार्थियों को नशे की लत,नशे के दुष्प्रभाव,निवारण व ईलाज बारे जानकारी दी। डॉ. विक्रम चौहान ने विद्यार्थियों को प्रथम चिकित्सा के बारे में विस्तार से प्रशिक्षण दिया।
कार्यक्रम के अंत मे प्राचार्य डॉ.आर पी सैनी व कैंप की संयोजक एंव एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. मीनाक्षी कुंडू ने डॉ.तेजपाल व डॉ.विक्रम चौहान को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया ।
इस अवसर पर सैकडो़ की संख्या मे स्वंय सेवक व विद्यार्थी मौजुद रहे।