गोल्डन पब्लिक स्कूल विकास नगर में जल संरक्षण दिवस मनाया गया। विद्यालय की अध्यापिका शालू सैनी ने विद्यार्थियों को जल बचाने के लिए प्रेरित किया। विद्यार्थियों से कहा कि अगर कहीं जल की बर्बादी होती दिखे तो खुद भी जल बचाएं। जल के बिना जीवन असंभव है। विद्यालय के निदेशक सुरजीत सुभरी ने जल के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जल बिना सब कुछ सूना है।
अगर हम इसी तरह पानी को व्यर्थ करते रहे तो आने वाली पीढिय़ां जल की एक-एक बूंद के लिए तरसेंगी। अगर हम नहीं सुधरे तो यह भयानक संकट एक विकराल रूप ले लेगा। उन्होंने भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की पंक्तियां याद की कि यदि हम लोग जल संरक्षण के प्रति गंभीर नहीं हुए तो तीसरा विश्व युद्ध पानी को लेकर होगा।
सुरजीत सुभरी ने जल बचाने के उपायों पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि गाड़ी को रोज-रोज न धोकर गीले कपड़े से साफ करें, बाल्टी मग से नहाएं न कि शॉवर से। मकान बनाते समय वाटर हारवेस्टिंग सिस्टम लगाएं। आरओ का 75 प्रतिशत पानी जो नाली में व्यर्थ जाता है उसे इक्टठा करके दूसरे कामों में प्रयोग करें। इस अवसर पर राजबीर, रविराज,
वीना, गुरदर्शन, बबीता, अमित, कृष्णलाल, सुनीता, अंजु, रजनी, ममता, रेखा, रीना, अभिषेक, संजीव, सुनीता, पूजा, प्रीति, प्रभा व रेनू मौजूद रहे।