करनाल। डीएवी पीजी कॉलेज मे महिला प्रकोष्ठ की ओर से एक अंतर-महाविद्यालय निंबध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमे बारह कॉलेजों के लगभग तीस से ज्यादा विद्यार्थियों ने भाग लिया जिसमे विद्यार्थियों ने महिला एंव शिक्षा, महिलाऐं एंव कानुनी अधिकार, व महिला लेखक विषयों पर अपने निबंध लिखे।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप मे महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. रामपाल सैनी ने शिरकत की । और कहा कि प्रतियोगिताऐं हमारे व्यक्तित्व को निखारती है।
कार्यक्रम मे महिला प्रकोष्ठ की संयोजक डॉ.सीमा शर्मा ने कहा कि सभी के निबंध बहुत ही अच्छे थे। उन्होने बताया कि विजेता विद्यार्थियों को पाँच सौ रूपये,तीन सौ रुपये,और दो सौ रुपये भेजे जाऐंगे और साथ मे प्रमाण पत्र भी दिऐ जाऐंगे।
ये रहे परिणाम –
1.प्रथम पुरस्कार – स्नेहा,बीबीए द्वितिय वर्ष आई बी कॉलेज पानीपत,
2.द्वितिय पुरस्कार – सुदक्षिणा बीए तृतिय वर्ष डीएन कॉलेज कुरूक्षेत्र
3.तृतिय पुरस्कार – रोहित बंसल,बीएसी मेडिकल तृतिय वर्ष
हिंदु कॉलेज, सोनीपत। कार्यक्रम में सभी स्टाफ सदस्य मौजुद रहे ।