स्वच्छता का लेकर बुधवार का दिन हरियाणा के करनाल के लिए महत्वपूर्ण रहा, शहर को एक नही बल्कि दो-दो उपलब्धियां हासिल हुई। नगर निगम प्रशासन और नागरिको को इसका श्रेय जाता है। जहां एक ओर स्वच्छ सर्वेक्षण-2019 के परिणामो में करनाल को राष्ट्रीय स्तर पर 24वां रैंक हासिल हुआ है, वहीं दूसरी ओर गारबेज फ्री सिटी यानि गंदगी से मुक्त शहर के नाते 3 स्टार मिले हैं।
इसके लिए नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित एक समारोह में अपरान्ह मेयर रेणु बाला गुप्ता, निगम आयुक्त राजीव मेहता, उपनिगमायुक्त धीरज कुमार तथा निगम में स्वच्छ भारत मिशन से जुड़े प्रतिनिधि डॉ. सचिन ने अवार्ड ग्रहण किया। अवार्ड में एक प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह मिला है। पुरस्कार, केन्द्रीय आवासन एवं शहरी मामले मंत्रालय के सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने वितरित किए।
शहर के स्वच्छ सर्वेक्षण-2019 में टॉप 25 में से 24वां रैंक तथा गारबेज फ्री सिटी में 3 स्टार हासिल करने की उपलब्धि से गदगद करनाल की महापौर रेणु बाला गुप्ता ने शहर के तमाम नागरिको को बधाई देते हुए कहा है कि यह उनकी स्वच्छता के प्रति सकारात्मक सोच और व्यवहार में बदलाव का परिणाम है। उन्होने कहा कि इन उपलब्धियों से करनाल ना केवल हरियाणा बल्कि पूरे देश के स्वच्छ शहरो में अपनी पहचान बना रहा है। उन्होने शहर की जनता से अपील की है कि वे स्वच्छता से निरंतर जुड़े रहें और अगली बार करनाल 7 स्टार और स्वच्छ सर्वेक्षण रैंकिंग में टॉप 5 या 10 में लेकर आएं।
इस सम्बंध में निगमायुक्त राजीव मेहता ने बताया कि स्टार रेटिंग के तहत करनाल शहर को एक हजार अंको के पीछे 750 अंक व तीन स्टार मिले। इसे देखते हुए करनाल हरियाणा में यह उपलब्धि हासिल करने वाला अकेला शहर है।