December 26, 2024
DSC_7239

करनाल। श्री सनातन धर्म शिव मंदिर सभा की ओर से महादेव की शोभायात्रा सोमवार को धूमधाम से निकाली गई। इस दौरान कर्ण नगरी पूरी तरह शिवमय नजर आई। शोभायात्रा के दौरान भगवान शिव के जयकारे गूंजते रहे। श्रद्धालुओं में भी उत्साह देखते ही बन रहा था। लोगों ने पूरे जोश के साथ जगह-जगह शोभायात्रा का पुष्पवर्षा से स्वागत किया।

शोभायात्रा में भगवान शिव का रूप धारण किए कलाकार और श्रद्धालु नाचते गाते चल रहे थे। शोभायात्रा में शहीदों को नमन करते हुए विशेष झांकी निकाली गई। इसके अलावा देवी देवताओं की झांकियां आकर्षण का केंद्र रही। शोभायात्रा के आगे सैकड़ों महिलाएं कलश धारण किए चल रहीं थीं।

दुकानदारों और व्यापारियों ने प्रसाद बांटने के लिए स्टाल लगाए हुए थे। शोभायात्रा रामलीला मैदान से शुरू हुई। रेलवे रोड, सदर बाजार, नावल्टी रोड, कमेटी चौक, कर्ण गेट व सर्राफा बाजार की परिक्रमा के बाद शिव मंदिर में विश्राम लिया गया। अपने आर्शीवचन में स्वामी रामदास जी महाराज ने कहा कि भोलेनाथ की कृपा अपरंपार है। सोमवार के दिन शिवरात्रि होने से शिव की विशेष कृपा भक्तों पर बरसेगी।

उन्होंने कहा कि त्यौहार हमें मिलजुल कर मनाने चाहिए। इससे भाईचारा बढ़ता है। इस अवसर पर सभा के प्रधान अविनाश बंसल, कार्यकारी अध्यक्ष मदन मोहन शर्मा, वरिष्ठ उपप्रधान रमेश जिंदल, महासचिव गौरव गर्ग, महाप्रबंधक बृजभूषण गौतम, प्रबंधक विनोद भाटिया, कोषाध्यक्ष कैलाश चंद गुप्ता, शोभायात्रा प्रकल्प प्रमुख रविंद्र बंसल, महेंद्र गुप्ता, चंद्र अरोड़ा व आशुतोष गौतम मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.