पं चिरंजी लाल शर्मा, राजकीय महाविद्यालय में नं0 2 हरियाणा एन सी सी एयर स्कवाड्रन करनाल व महाविद्यालय के एन सी सी एयर विंग के कैडेटस द्वारा एयर शो का प्रदर्शन किया गया। इस कार्यक्रम का नेतृत्व कमाडिंग आफिसर ग्रुप कैप्टन प्रदीप बिश्नोई, ए एन ओ फलाईंग आफिसर सुरेश दुग्गल, एरो माडल इन्सट्रक्टर जगदीप कपिल व उनके एन सी सी कैडेटस ने किया। कैडेट सचिन मलिक, सौरव वर्मा, अनिल व रजत ने कंट्रोल लाईन, कैडेट रूबी, श्रवण, सोहित व चंदा ने आर सी कट्रोल का व हैलीकाफ्टर का बेहतरीन प्रदर्शन किया।
इसे देखने के लिए लगभग 50 एन सी सी एयर विंग के कैडेटस व महाविद्यालय के काफी संख्या में विद्यार्थी कालेज ग्राउंड में उपस्थित व रोमांचित थे। यह एयर शो कल होने वाली एन सी सी एयर विंग की भर्ती के लिए विद्यार्थियों का रूझान व हौसला बढ़ाने के लिए किया गया था। इस अवसर पर उपस्थित विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य महोदय डा0 प्रवीण भारद्वाज ने कहा कि एन सी सी एयर विंग के कैडेटस के द्वारा तैयार किए गए माडल अत्याधिक प्रशंसनीय है।
उन्होने उम्मीद जताई कि हमारे ये विद्यार्थी इसी प्रकार से निर्माण कार्य जारी रखेंगें व दूसरों विद्यार्थी भी इसमें प्रेरणा लेंगें। उन्होने फलाईंग आफिसर सुरेश दुग्गल व एयर विंग के पदाधिकारियों एवं श्री कपिल जी को विशेष रूप से बधाई दी। डा0 सुरेन्द्र रमन व एन सी सी यूनिट की तरफ से सदानन्द, सारजन्ट उल्लास, सारजन्ट सी डी सिंह, धीर सिंह, प्रदीप, योगेन्द्र ंिसंह का सराहनीय योगदान रहा।