श्री राम ग्लोबल स्कूल में धन धन बाबा राम थम्मन जी महाराज की पावन स्मृति में विशाल सत्संग एवं भंडारे का आयोजन किया गया। इस आयोजन में गद्दीनशीन हरमेश दास महाराज ने प्रवचनों की अमृतवर्षा की। श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए हरमेश दास महाराज ने कहा कि गुुरु बिना ज्ञान संभव नहीं है व गुरु बिना इस दुनिया में अंधेरा ही अंधेरा है।
उन्होंने कहा कि केवल सत्संग मात्र करने से ही भगवान की प्राप्ति की जा सकती है। उन्होंने कहा कि परम शांति के लिए परमात्मा का सिमरण करना व सत्संग का श्रवण करना अत्यंत लाभकारी है। उन्होंने कहा कि गरीब व असहाय लोगों की सहायता करने व उन्हें भोजन कराने से सबसे ज्यादा पुण्य प्राप्त होता है। इससे पूर्व हरमेश दास महाराज द्वारा स्कूल प्रांगण में पूजा अर्चना की गई।
कार्यक्रम के अंत में विशाल भंडारा लगाया गया, जिसमें दूर दराज से आए श्रद्धालुओं व स्कूली बच्चों व स्टाफ ने भोजन प्रसाद ग्रहण किया। गौरतलब है कि स्कूल प्रांगण में प्रतिवर्ष फागुन मास की सक्रांति के मौके पर धन धन बाबा राम थम्मन जी महाराज की पावन स्मृति में यह आयोजन प्रतिवर्ष किया जाता है।