शनिवार को डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल मधुबन के छात्रों ने करनाल सेक्टर 7 में स्थिति ट्रैफिक पार्क का भ्रमण किया यहां पर उपस्थित अधिकारियों ने बच्चों को यातायत के विभिन्न नियमों के बारे में बताया
उन्होंने बच्चों को ट्रैफिक लाइट के नियमों की जानकारी देते हुए इसके महत्व के बारे में बताया और बताया कि यातायात के नियमों का पालन करना क्यों जरूरी है बच्चों ने वहां पर एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन, म्यूजियम, स्कूल, लाइब्रेरी आदि के लघु रूप को देखा साथ है वहां पर लगे विभिन्न यातायात के चिन्हों और उनका क्या अर्थ है के बारे में जाना।
इस अवसर पर स्कूल की अध्यापिकाएं भी उनके साथ थी । इस प्रकार प्रत्यक्ष रूप से ट्रैफिक पार्क को देखकर तो वहां पर लगे विभिन्न यातायात के चिन्हों और नियमों के बारे में जानकार बच्चे काफी उत्साहित नजर आए।