- खेलों से होता है सर्वागीण विकास : तहसीलदार
- श्रेयांस क्लब की ओर से करवाई बेडमिंटन प्रतियोगिता का हुआ समापन
- विजेता खिलाडिय़ों को ट्राफी भेंट कर किया गया सम्मानित
करनाल। श्रेयांस क्लब की ओर से करवाई जा रही बेडमिंटन प्रतियोगिता के फाइनल मैचों में रोमांचक मुकाबले देखने को मिले। युवा और वरिष्ठ खिलाडिय़ों ने एक साथ खेलकर अपना दमखम दिखाया। प्रतियोगिता की खास बात यह रही कि दो खिलाडिय़ों की आयु मिलाकर आयु वर्ग तैयार किए गए। खिलाडिय़ों के लिए यह नया अनुभव रहा। इस मौके पर पूर्व जिला खेल अधिकारी गुरमीत सिंह कपूर व तहसीलदार मनोज अहलावत ने विजेता प्रतिभागियों को ट्राफी प्रदान की।
तहसीलदार मनोज अहलावत ने अपने संबोधन में कहा कि वह श्रेयांस क्लब से हमेशा जुड़े रहेंगे। करनाल में जब तक उनकी डयूटी रहेगी व क्लब के खिलाडिय़ों के साथ खेलेंगे। इसके बाद भी वह क्लब का सहयोग करेंगे। उन्होंने कहा कि खेलों से व्यक्ति का सर्वाांगीण विकास होता है। शरीर तंदरूस्त रहता है और युवा खेलों में अपना करियर भी बना सकते हैं।
क्लब के चेयरमैन अमित जैन व संयोजक नरेंद्र कुकरेजा ने अतिथिगणों को स्मृति चिह्न भेंट किए तथा प्रतियोगिता के सफल आयोजन पर खिलाडिय़ों का आभार व्यक्त किया। प्रतियोगिता के संयोजक नरिंद्र कुकरेजा ने फाइनल परिणामों की
जानकारी देते हुए बताया कि कंबाइन आयु वर्ग (50+) में अरिहंत जैन व प्रवीण कुमार ने विकास हुडा व केशव कुमार की जोड़ी को हरा कर ट्राफी पर कब्जा जमाया। कंबाइन आयु वर्ग (60+) में राजकुमार व गौरव ने रोहित सुखीजा तथा आशीष अग्रवाल को हराया।
कंबाइन आयु वर्ग (65+) में प्रवीण मोर व आशीष अग्रवाल ने सुमित जैन व गौरव की जोड़ी को पराजित किया। कंबाइन आयु वर्ग (70+) में सुमित कुमार और राज कुमार ने अनूप सिंह व रोहित को हराकर जीत दर्ज की। कंबाइन आयु वर्ग (75+) में भूपेंद्र सिंह व प्रवीण कुमार ने राज व सुमित जैन को पराजित किया। कंबाइन आयु वर्ग (80+) में हरबीर व प्रवीण ने राजीव कुटेल व मनोज अहलावत को हराया।
कंबाइन आयु वर्ग (85+) में अरूण चौधरी व राजकुमार ने अमित सचदेवा तथा सुनील को मात दी। कंबाइन आयु वर्ग (90+) में हरविंद्र्र व प्रवीण ने अरूण तथा सुनील सैनी को पराजित किया। कंबाइन आयु वर्ग (95+) में श्रवण भारद्वाज तथा अरूण चौधरी ने गौरव कुमार और नरेंद्र कुकरेजा को पराजित किया। कंबाइन आयु वर्ग (100+) में नरेंद्र कुकरेजा, राजकुमार, सुनील सैनी व श्रवण संयुक्त विजेता बने। कंबाइन आयु वर्ग (105+) में डा. हरविंद्र व श्रवण ने अमित जैन और डा. बृज यादव की जोड़ी को हराया।