करनाल के नेवल गांव के सरकारी स्कूल के बच्चो ने लिखा मुख्यमंत्री के नाम एक पत्र। नन्हे मुन्हे बच्चो ने मुख्यमंत्री को दिया स्कूल में आने का न्योता। पढ़ें क्या क्या कहा बच्चो ने।—
आदरणीय मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर जी के नाम अद्भुत और होनहार बच्चों का प्यार भरा पत्र।
ॐबच्चे मन के सच्चेॐ
⛹♀नन्हें मुन्नों की पुकार
आदरणीय मुख्यमंत्री जी
आपको हम
राजकीय प्राथमिक विद्यालय कमाण्डो करनाल के सभी बच्चों की नमस्ते
आदरणीय जी –लोग और TV चैनल वाले कहते हैं हमारे जैसा स्कूल केजरीवाल जी की दिल्ली और पूरे भारत में दूसरा कोई नही है।सभी कह रहे हैं आपका विद्यालय अद्भुत,अनूठाऔर सबसे न्यारा तथा प्यारा है।हम बच्चों ने सुना है आप सारे हरियाणा के लोगों को मिलने जाते हैं। हम गांव के बच्चों से भी मिलने आजाइये।हम नन्हें- मुन्ने बच्चे आपको अपने स्कूल में देखना चाहते हैं और आप से बात करना चाहते हैं और कुछ छोटी-छोटी बातें आपसे शेयर करना चाहते हैं।जिन बातों से हम जैसे देश के दूसरे बच्चों को भी लाभ हो सके।अब हमें स्कूल से डर नहीं लगता है,हमें स्कूल अब घर का आँगन सा लगता है। अब हम sunday को भी स्कूल आते हैं। हमारा स्कूल केवल स्कूल न होकर मस्ती की पाठशाला है।हम आपको एक गीत भी सुनाना चाहते हैं, हम आपको बहुत कुछ करके दिखाना चाहते हैं । क्या आप हम बच्चों से बात करने का समय निकाल पाएंगे ? अगर हाँ तो आप हमसे कब मिलने आ रहे हैं? हम आपकी इंतजार कर रहे हैं।🦋ॐ
आपके अपने गाँव के नन्हें बच्चे