करनाल दयाल सिंह पब्लिक स्कूल, सेक्टर-सात के प्रागंण में विदाई समारोह का आयोजन किया गया ।11वीं कक्षा के बच्चों ने 12वीं कक्षा के बच्चों को नम आँखों से उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए विदाई पार्टी दी । वरिष्ठ विद्यार्थियों ने भी अपने कनिष्ठों द्वारा दी गई विदाई पार्टी का धन्यवाद करते हुए उन्हें भावी जीवन के अनेक टिप्स दिए ।
जीवन में कोई कठिनाई न आए, इस हेतु उन्होंने कनिष्ठो को सदैव अपने अध्यापकों के साथ बने रहने तथा उनके दिखाए एवं बताए गए मार्ग पर चलने का आग्रह किया । कनिष्ठो ने भी तहे दिल से अपने वरिष्ठों की बात को मन से कबूल किया । इस मौके पर कई सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए । कनिष्ठों ने वरिष्ठों को टाइटल बांटे और वरिष्ठ बच्चों ने उस टाइटल के आधार पर अंकित किए बिंदुओं पर अपनी प्रस्तुति दी ।
कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार के नृत्यों, गीतों एवं वेस्टर्न डांस ने समा बाँध दिया । विद्यालय की एकेडमिक एडवाइजर श्रीमती नीना राय सिंह ने सभी विद्यार्थियों को उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें खूब मन लगाकर पढ़ाई करने और समाज में अपनी एक नई पहचान बनाने का आशीर्वाद दिया । प्रधानाचार्या श्रीमती शालिनी नारंग ने विद्यार्थियों को समझाया कि वर्तमान युग प्रतियोगिता का युग है ।
हमें दूसरों से बेहतर एवं आगे निकलने के लिए कड़ी मेहनत की आवश्यकता है और जो व्यक्ति एवं विद्यार्थी मेहनत करता है वह जीवन में ऊंचाइयों एवं लक्ष्यों को प्राप्त करता है। उन्होंने बच्चो को अपने कैरियर चुनाव के लिए टिप्स भी दिए । सभी अध्यापक – अध्यापिकाओं ने भी विद्यार्थियों के बेहतर भविष्य की कामना की और उन्हें आशीर्वाद दिया ।