आज दिंनाक 26 जनवरी 2019 को दयाल सिंह पब्लिक स्कूल, सेक्टर-सात के प्रागंण में 70 वाँ गणतंत्र दिवस मनाया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय की एकेडमिक एडवाइजर श्रीमती नीना राय सिंह ने की । उन्होंने ध्वजारोहण किया ।
इसके बाद उन्होंने अपने विचारों से विद्यालय के विद्यार्थियों, अध्यापकों, अध्यापिकाओं, पी. टी. ए. मेम्बर्स तथा कर्मचारियों को गणतंत्र दिवस की मुबारकबाद देते हुए शहीदों की शहादत को नमन किया । प्रधानाचार्या श्रीमती शालिनी नारंग ने देश को आजाद कराने वाले बलिदानियों को याद करते हुए उन्हें कभी ना भुलाने का ओजस्वी भाषण दिया ।
विद्यालय के एन. सी. सी. आर्मी विंग तथा एयर विंग के कैडेट्स ने तिरंगे को सलामी दी तथा अपनी सुंदर परेड से सबका मन मोह लिया । वर्ष भर में एन. सी. सी. आर्मी विंग तथा एयर विंग के कैडेट्स द्वारा अर्जित सफलताओं पर विद्यालय की एकेडमिक एडवाइजर श्रीमती नीना राय सिंह एवम प्रधानाचार्या श्रीमती शालिनी नारंग ने मंच पर कैडेट्स एवम विद्यार्थियों को सर्टिफिकेट एवं पुरस्कार प्रदान किये । नन्हे-मुन्ने बच्चों ने स्वंय को तिरंगे के रंगों में सराबोर कर सारे समारोह को उत्साह एवं उमंग से भर दिया । देश-भक्ति से ओत-प्रोत गीतों ने उपस्थित लोगो को जोश से भर दिया ।
इस अवसर पर बच्चो द्वारा अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए । भाषण एवं देशभक्ति पूर्ण कविताओं का भी वाचन किया गया । इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती शालिनी नारंग ने अध्यापक – अध्यापिकाओं को उनके भावी जीवन की शुभकामनाएं दी तथा छात्र, छात्राओं को जीवन में उपलब्धियां हासिल करने के लिए प्रेरणा एवं आशीर्वाद भी दिया ।