करनाल। एसएस इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल नेवल में नेता जी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में निफा के चेयरमैन प्रितपाल पन्नु ने शिरकत की।
इस मौके पर प्रितपाल पन्नु ने बच्चों को संबोधित करते हुए नेता जी सुभाष चंद्र बोस के जीवन पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि सुभाष चंद्र बोस ने आजादी के लिए संघर्ष किया। इसकी बदौलत आज हम आजादी की खुली हवा में सांस ले रहे हैं। उन्होंने बच्चों को देश की एकता एवं अखंडता को बनाए रखने की शपथ दिलाई। इस मौके पर स्कूल के निदेशक संदीप कक्कड़ ने कहा कि सुभाष चंद्र बोस ने आजाद हिंद फौज का गठन किया।
नेता जी ने देश के युवाओं को नारा दिया कि तुम मुझे खून दो मैं तुम्हे आजादी दूंगा। इससे युवाओं में जोश भर गया और सभी आजादी के आंदोलन में कूद पड़े। आज हमें शहीदों और वीर जवानों के दिखाए मार्ग पर चलने की जरूरत है। बच्चों ने देशभक्ति गीत प्रस्तुत किए। सुभाष चंद्र बोस के जीवन पर कविता पाठ किया गया। कार्यक्रम में स्कूल की प्रधानाचार्या आम्रपाली दत्ता, जसबीर सिंह सहित स्कूल स्टाफ मौजूद रहा।