करनाल। रक्त का कोई अन्य विकल्प नहीं है और इस से बड़ा कोई पुण्य का कार्य नहीं हो सकता। स्वस्थ व्यक्ति को तीन माह के अंतराल में रक्तदान अवश्य करना चाहिए। ये शब्द मुख्य अतिथि पधारे हरियाणा पुलिस अकादमी मधुबन के जिला न्यायवादी शशी कान्त शर्मा ने रक्तदाताओं को प्रोत्साहित करते हुए कहे।
वे आज डायमंड रक्तदाता एवं पर्यावरण प्रहरी डॉ अशोक कुमार वर्मा द्वारा कल्पना चावला राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय में थैलीसीमिया ग्रस्त बच्चों को समर्पित 209वां स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में बतौर मुख्यातिथि बोल रहे थे। राष्ट्रीय मानवाधिकार संरक्षण संघ के सलाहकार चरंजी लाल और वी पी भाटिया ने शिविर की अध्यक्षता की जबकि लघु फिल्म अभिनेता अशोक सहरावत और समाजसेवी नरेश मेहता अति विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे।
डॉ सचिन गर्ग की अध्यक्षता में रक्त संग्रह किया गया। इन्होंने थैलीसीमिया ग्रस्त बच्चों के लिए किया पुण्य कार्य- शमशेर, रतन लाल, रमेश कुमार, बलबीर सिंह, सागर, गुरमीत, पंकज सोंधी, सौरभ, राहुल कुमार, विनोद कुमार खिप्पल 55वीं बार, वरिंद्र राणा, परमाल सिंह, अमित कुमार, जगबीर, विक्रम, सोहन लाल, सुरेन्द्र, सोनू, महेंद्र, सोनू, रितु, कर्म चंद और नरेश आदि।
शिविर के समापन पर शिविर संयोजक डॉ. अशोक कुमार वर्मा द्वारा सभी रक्तदाताओं का आभार व्यक्त किया गया और अतिथियों एवं रक्तदाताओं को स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया. इस अवसर पर जिला प्रशिक्षण अधिकारी एम सी धीमान, मनीष भारद्वाज, विनोद, शाम लाल आदि उपस्थित रहे.