राष्ट्रीय पर्व गणतन्त्र दिवस समारोह के अवसर पर 26 जनवरी को स्थानीय अनाज मंडी में हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष कंवर पाल बतौर मुख्य अतिथि राष्ट्रीय ध्वज फहराएगें तथा परेड का निरीक्षण करेगे। समारोह को धूमधाम से मनाने के लिए जिला प्रशासन की ओर से सभी तैयारियां जोरो से चल रही है।
यह जानकारी अतिरिक्त उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने दी। उन्होंने बताया कि गणतंत्र दिवस हमारा राष्ट्रीय पर्व है, इस पर्व को भव्य व शानदार ढंग से मनाया जाएगा। सभी विभागों के अधिकारी अपने-अपने विभाग से सम्बन्धित प्रबंधों को लेकर तैयारियों में जुटे हुए है, इतना ही नही सामुहिक मास पीटी शो, लेजियम, डम्बल तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों को लेकर स्कूली बच्चे पूर्वाभ्यास कर रहे है। शनिवार के दिन भी शिक्षा विभाग के अधिकारियों की देख-रेख में लगभग 2 हजार बच्चों ने सामुहिक मास पीटी शो का अभ्यास किया।
उन्होंने बताया कि समारोह में सरकार की विकास गाथा को प्रदर्शीत करने वाली सुंदर व मनमोहक झांकिया भी निकाली जाएगी। कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए उच्चाधिकारियों को जिम्मेदारी सौपी गई है। अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि गणतन्त्र दिवस की फाईनल रिहर्सल 24 जनवरी को अनाज मंडी में होगी। इसके अलावा 21 जनवरी से 24 जनवरी तक समारोह की रिहर्सल जारी रहेगी। इन दिनों में परेड की सभी टुकडिय़ों व स्कूली बच्चों का पूर्वाभ्यास करवाया जाएगा, सांस्कृतिक टीमें भी अपनी रिहर्सल करेंगी।