टैगोर बाल निकेतन स्कूल के राश्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय वार्शिक षिविर में चैथे दिन स्वयंसेवकों ने ट्रैफिक नियमों के पालन एवं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं संदेष के अंतर्गत एक विषाल रैली का आयोजन किया जिसमें हमारे 50 स्वयंसेवकों ने भाग लिया। स्वयंसेवकों के हाथों में आकर्शक पट्टियां, स्लोगन व बैनर थे।
इस अवसर पर स्वयंसेवकों के उत्साहवर्धन के लिए विद्यालय के अध्यापक अजमेर सिंह, धनवीर सिंह, रंजना बवेजा विषेश रूप से उपस्थित रहे। इस अवसर पर स्वयंसेवकों ने जी.टी. रोड़ पर स्थित ट्रैफिक पार्क का दौरा किया एवं लोगों को ट्रेफिक के नियमों की जानकारी दी।
विद्यालय के प्रधानाचार्य डाॅ॰ राजन लाम्बा ने स्वयंसेवकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आप सभी युवा स्वयंसेवक समाज का अभिन्न अंग हैं। उन्होंने कहा कि षराब पीकर गाड़ी नहीं चलानी चाहिए, सीट बैल्ट का इस्तेमाल करना चाहिए, हेल्मेट का उपयोग करना चाहिए, गति सीमा का ध्यान रखना चाहिए। सही स्थान पर पार्किंग की जानी चाहिए।
विद्यालय के एन॰एस॰एस॰ वार्शिक षिविर के तीसरे दिन 09.01.2019 को विद्यालय में पुलिस विभाग की दुर्गा षक्ति टीम ने स्वयंसेवकों को सम्बोधित करते हुए दुर्गा षक्ति एप को डाउनलोड करने हेतू कहा। दुर्गा षक्ति टीम ने कहा कि इस एप के माध्यम से किसी भी आपात स्थिति में तुरन्त सहायता एवं सुरक्षा पहुँचाई जाएगी।
कार्यक्रम अधिकारी श्री सुनील काम्बोज ने जानकारी देते हुए बताया कि इस षिविर में 50 स्वयंसेवक भाग ले रहे हैंै। यह स्वयंसेवक इस सात दिवसीय षिविर में प्रतिदिन श्रमदान, वाद-विवाद प्रतियोगिता, खेल कूद प्रतियोगिता, सांस्कृतिक प्रतियोगिता में भाग लेते हैं जिससे स्वयंसेवकों का सर्वांगीण विकास हो सके।