आज जिला पुलिस करनाल की यातायात प्रबंधन की टीम ए.एस.आई. अषोक कुमार की अध्यक्षता में जी.डी. सिनियर सकैंण्डरी स्कुल काछवा में पहुंची और पुलिस टीम द्वारा वहां पर कक्षा 09वीं, 10वीं, 11वीं और 12वीं के छात्र/छात्राओं को यातायात के नियमों प्रति जागरूक किया गया। बच्चों को बताया गया कि जिस प्रकार बिना अनुषासन के अच्छा जीवन संभव नहीं है, उसी प्रकार यातायात नियमों के नियमों बिना यातायात को सुगम व सुचारू रूप से चलाना संभव नहीं है।
उन्होंने बच्चों को बताया कि आए दिन यातायात के नियामों की अनदेखी करने के कारण सड़कों पर बहुत से हादसे हो रहे हैं, जिनमें लोग अपनी किमती जान गवा रहे हैं। बच्चों को बताया कि जो लोग सड़क हादसे में अपनी जान गवा देते हैं, उनके बाद उनके परिवारों को किस प्रकार के दूखों का सामना करना पड़ता है। अपने परिवार और अपने समाज को इस प्रकार की हानि से बचाने के लिए व यातायात व्यवस्था को उचित बनाए रखने के लिए हम सभी को यातायात के नियमों की पालना करनी चाहिए व दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करना चाहिए।
अषोक कुमार द्वारा स्कुल के प्रिंसिपल श्री बलवान सिंह और स्कुल बसों के ड्ाईवरों व अन्य स्टाफ को भी यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया। उन्होंने कहा कि आज-कल धूंध का मौसम है, इसलिए बसों को ध्यानपूर्वक व धीरे चलाएं। बच्चों को बस में बिठाने के लिए व उतारने के लिए बस को उचित प्रकार से साईड लगाकर रोकें। बस के दोनों ओर पिले रंग की रिफलैक्टर टेप लगाएं और पिछे की तरफ लाल रंग की रिफलैक्टर टेप लगाएं। बस से बच्चों को उतारने व चढ़ाने के लिए महिला सहायक अवष्य तैनात करें और बस चालक सभी यातायात नियमों की पालना करें।