करनाल। श्रीराम ग्लोबल स्कूल नेवल में वंडर किडस ब्रेनोब्रेन प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर करनाल विकास निधि के मुख्य ट्रस्टी पंकज भारती और ओवरसीज के एमडी भारत भूषण ने शिरकत की। कार्यक्रम में प्रतियोगिता में भाग लेने वाले 350 बच्चों को नगद पुरस्कार, मेडल व प्रशस्ति पत्र वितरित किए गए। प्रतियोगिता में पहली कक्षा से आठवीं कक्षा तक के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया था।
विजेता प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि पंकज भारती ने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताओं से बच्चोंं की प्रतिभा निखर कर सामने आती है। उन्होंने कहा कि आज के युग में ऐसी प्रतियोगिताएं बच्चों के लिए अति आवश्यक हैं, जिससे बच्चे भविष्य में नए आयाम छू सकें।
वंडर किडस ब्रेनोब्रेन के पदाधिकारी नीरू, अंजू, रेनू गुप्ता व राजीव मित्तल ने बताया कि ब्रेनोब्रेन वर्ष 2003 से यह प्रतियोगिता आयोजित करवा रहा है, जिसका उद्देश्य बच्चों का सर्वांगीण विकास करना है। इससे बच्चों का कौशल विकास होगा। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता के माध्यम से बच्चों में आत्मविश्वास, स्मरण शक्ति और एकाग्रता में वृद्धि करना है। इस मौके पर स्कूल के चेयरमैन सुरेंद्र कक्कड़ ने सभी विजेता छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम में स्कूल की प्रिंसिपल प्रभा गुप्ता ने भी विजेता प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया।