आज दयाल सिंह पब्लिक स्कूल सेक्टर 7 के प्रांगण में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी क्रिसमस पर्व (भगवान यीशु मसीह का जन्म उत्सव ) रंगारंग कार्यक्रम के साथ मनाया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय की एकेडमिक एडवाइजर श्रीमती नीना रॉय सिंह ने की ।
उन्होंने कहा कि हम सभी को भगवान यीशु मसीह के जीवन से प्रेरणा लेते हुए सभी को सद्भावना, मानवता,आपसी प्रेम और भाईचारे के साथ जीवन यापन करना चाहिए ।नन्हे-मुन्ने बच्चों ने सांता क्लाज की ड्रेस में अद्भुत नृत्य किए तथा उपहार एवं मिठाइयां बांटी तथा आपसी भाईचारे का एक संदेश दिया । इस अवसर पर विद्यालय के सभी आयु वर्ग के बच्चों के द्वारा विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए ।
विद्यालय के नन्हें बालकों द्वारा आज के इस पावन पर्व पर एक लघु नाटिका का मंचन भी किया गया जिसके माध्यम से यह संदेश देने का प्रयास किया गया कि हमें आपसी भेदभाव को मिटा कर मानवता के सूत्र में एक दूसरे को बांधकर जन कल्याण की भावना बढ़ानी होगी ।
विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती शालिनी नारंग ने भगवान यीशु मसीह के जीवन पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों को क्रिसमस डे के महत्व के बारे में बताया कि क्रिसमस क्या है हम उसे क्यों मनाते हैं साथ ही उन्होंने क्रिसमस की बधाई देते हुए सभी को हर्षोल्लास के साथ क्रिसमस मनाने की प्रेरणा दी !