करनाल पुलिस की एंटी आटो थेफट टीम के इन्चार्ज उप-निरीक्षक रोहताष सिंह ने वाहन चोरी की वारदातों को रोकने के लिए अपनी टीम के साथ गोगड़ीपूर फाटक के पास नाकाबंदी के दौरान चोरी की एक मोटर साईकिल सहित दो आरोपीयों….. सोनू सैनी पुत्र नरेष कुमार वासी षिव कालोनी करनाल और अजय कुमार उर्फ छोटू पुत्र जयपाल वासी गोगड़ीपूर फाटक के पास करनाल को चोरी की मोटर साईकिल के साथ गिरफतार किया।
वहीं उनकी एक अन्य टीम ने गुप्त सुचना के आधार पर छापामारी करके एक वाहन चोर जगबीर उर्फ जगड़ी पुत्र कष्मीर सिंह वासी टपराना हाल गढ़सरणाई जिला पानीपत को गिरफतार किया। पुलिस पूछताछ पर आरोपीयों द्वारा कई मोटर साईकिल चोरी की वारदातें कबुल की गई। पुलिस टीमों द्वारा दिनांक 20.12.18 को तीनों आरोपीयों को माननीय अदालत के सामने पेषकर पुलिस रिमांड हासिल किया गया और दौराने रिमांड आरोपीयों की निषानदेही पर छह ओर अन्य मोटरसाईकिलें बरामद की गई।
पुलिस द्वारा आरोपीयों के कब्जे से कुल 07 मोटर साईकिलें बरामद की गई, जिनमें से आरोपीयों द्वारा एक मोटरसाईकिल थाना घरौंडा क्षेत्र से, एक मोटरसाईकिल थाना तरावड़ी क्षेत्र से, एक मोटरसाईकिल शहर करनाल के क्षेत्र से और चार मोटर साईकिल थाना सिविल लाईन करनाल के क्षेत्र से चोरी की गई थी। जिनके संबंध में पहले से ही षिकायतकर्ताओं की षिकायत पर संबंधीत थानों में मामलें दर्ज हैं।
पुलिस छानबीन में सामने आया कि आरोपी जगबीर उर्फ जगड़ी पहले भी मोटर साईकिल चोरी के मामलों में जेल जा चुका है और सोनू सैनी व अजय कुमार उर्फ छोटू भी मोबाईल चोरी व अन्य चोरी के मामलों में जेल जा चुके हैं।
आज आरोपीयों की रिमांड अवधी समाप्त होेने के बाद उन्हें पूनः माननीय अदालत के सामने पेष किया गया, जहां से अदालत के आदेष अनुसार उन्हें जिला जेल करनाल भेज दिया गया।