December 22, 2024
20428219_1488920434503232_1842083695_n

करनाल के कल्पना चावला हॉस्पिटल में डॉक्टरों की गुंडागर्दी, पहले एक मरीज और एक डॉक्टर के बिच हुआ झगड़ा फिर डॉक्टरों ने इख्ठे होकर मरीज के साथ जमकर की मारपीट यहीं नहीं कवरेज करने आये पत्रकारो पर भी बोला डॉक्टरों ने हमला ओर कैमरे भी तोड़े –

करनाल के कल्पना चावला हॉस्पिटल में डॉक्टरों की गुंडागर्दी, पहले एक मरीज और एक डॉक्टर के बिच हुआ झगड़ा फिर डॉक्टरों ने इख्ठे होकर मरीज के साथ जमकर की मारपीट यहीं नहीं कवरेज करने आये पत्रकारो पर भी बोला डॉक्टरों ने हमला ओर कैमरे भी तोड़े ,पुलिस की मौजूदगी में देखें कैसे डॉक्टर्स और उनके साथ कुछ हॉस्पिटल के कर्मचारी 2 मिडिया कर्मियों को घसीटते और गालियां देते हुए एमरजेंसी वार्ड से बाहर की तरफ ला रहे है ,वही दोनों मिडिया कर्मियों के डॉक्टर्स ने कैमरे छीनकर निचे जमीन पर भी दे मारे और कैमरों को तोड़ दिया गया ,जिसके बाद जिले भर के पत्रकार इख्ठे हुए और उन्होंने वाह मौजूद महिला DSP को इस मामले की लिखित में शिकायत दी है ,वही पत्रकारों ने यह भी कहाँ CCTV और इस मोबाईल वीडियो के आधार पर जल्द से जल्द आरोपी मारपीट करने वाले डाक्टरों के खिलाफ मामला दर्ज कर सख्त से सख्त कारवाही की जाए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.