करनाल दयाल सिंह पब्लिक स्कूल सेक्टर 7 के प्रांगण में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया बाल दिवस । आज के इस पावन अवसर पर विद्यालय के अध्यापक अध्यापिकाओं ने नन्हे-मुन्ने बच्चों के समक्ष गीत,संगीत,कविता नृत्य आदि के माध्यम से उन्हें शिक्षा देने तथा उनका मनोरंजन करने का प्रयास किया ।
अध्यापक – अध्यापिकाओं ने अपने विभिन्न क्रियाकलापों के माध्यम से बच्चों का शिक्षाप्रद मनोरंजन किया । इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती नीना राय सिंह ने बच्चों को चाचा नेहरू और उनके जीवन से जुड़े विभिन्न पहलुओं को समझाते हुए बच्चों को यह भी बताया कि बाल दिवस क्यों मनाया जाता है ।
वर्ष भर में विद्यार्थियों और एनसीसी कैडेट्स द्वारा अर्जित विभिन्न सफलताओं पर प्रधानाचार्या नीनारॉय सिंह ने उन्हें सर्टिफिकेट, ट्रॉफी एवं मैडल देकर सम्मानित किया । विद्यालय की मुख्य अध्यापिका श्रीमती शालिनी नारंग ने भी आज के कार्यक्रम पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए इसे बच्चों के लिए जीवन में कुछ नया सीखने वाला दिन बताया । इस अवसर पर विद्यालय के सभी अध्यापक एवं अध्यापिकाऐं मौजूद रही ।