मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने नीलोखेड़ी के विधायक भगवान दास कबीरपंथी की माता जी के देहांत पर उनके निवास स्थान तरावड़ी में पहुंचकर शोक व्यक्त किया तथा परिवार को सांत्वना दी। मुख्यमंत्री ने विधायक भगवानदास कबीरपंथी व परिवार के अन्य सदस्यों को सांत्वना देते हुए कहा कि यह सब भगवान की इच्छा है ,जो वह करता है वह सभी के लिए मान्य है।
माता जी अपना भरा पूरा परिवार छोड़ कर गई है,भगवान उनकी आत्मा को शांति दे। गौरतलब है कि गत 27 अक्तूबर को विधायक की 75 वर्षीय माता तारो देवी का स्वर्गवास हो गया था,जिनकी रस्म क्रिया 11 नवम्बर को नई अनाज मंडी तरावड़ी में दोपहर 1 बजे से 3 बजे तक होगी।
इस मौके पर घरौंडा के विधायक एवं हैफेड़ के चेयरमैन हरविन्द्र कल्याण, भाजपा के जिलाध्यक्ष जगमोहन आंनद, कुरूक्षेत्र के अध्यक्ष धर्मवीर मिर्जापुर, निगदु मार्किट कमेटी के चेयरमैन जयपाल सांवत, नीलोखेड़ी मार्किट कमेटी के अध्यक्ष जयभगवान सीकरी, ब्लॉक समिति के चेयरमैन हुकम सिंह राणा, जिला किसान मौर्चा के प्रधान सतीश राणा, अजमेर सिंह, नगर पालिका के उपप्रधान पंकज गोयल, भाजपा नेता शमशेर नैन, जिला महामंत्री राजबीर शर्मा, सतनाम आहूजा, सतीश गुलाटी, पंडित गंगा राम, रामसिंह नम्बरदार तरावड़ी, प्रेम सिंह पार्षद, युवा नेता शिव गुप्ता व मनोज कुमार सहित भारी संख्या में समाज सेवी व भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।