पुलिस अधीक्षक करनाल सुरेन्द्र सिंह भौरिया द्वारा स्वर्गीय उप-निरीक्षक नरेन्द्र कुमार की धर्मपत्नी विना देवी को जिला पुलिस करनाल की ओर से 20,000,00 लाख रूपये का चैक सहायता स्वरूप दिया गया। यह पैसा जिला पुलिस के कर्मीयों द्वारा अपने वेतन मान से एकत्रित कर अपने स्वर्गीय साथी नरेन्द्र कुमार के परिवार को आर्थिक मदद पहुंचाई गई है।
इस मौके पर पुलिस कप्तान भौरिया द्वारा नरेन्द्र कुमार की पत्नी को सांत्वना देते हुए कहा गया कि जिला पुलिस को नरेन्द्र कुमार की शहादत पर गर्व है। यह एक परम सत्य है कि आपके जीवन में उनकी कमी को पूरा नही किया जा सकता, लेकिन आज पुलिस परिवार की तरफ से आपके सुरक्षीत भविष्य के लिए कुछ प्रयास किया गया है, जिसके तहत यह 20,000,00 रूपये की राषि का चैक आपको दिया जा रहा है और पिछले माह भी पुलिस परिवार के वेतन मान से 20,000,00 रूपये एकत्रित कर आपको दिए गए थे।
जिला पुलिस द्वारा आपके साथ जो 40,000,00 रूपये का वादा किया गया था, उसे पूरा किया गया है। इस आर्थीक सहायता के उपरांत भी आपके परिवार के प्रति हमारी जिम्मेवारीयां पूरी नहीं हो जाती, यदि भविष्य में कभी भी आपको पुलिस विभाग की सहायता की आवष्यकता हुई, तो उसे प्राथमिक तौर पर लेकर कार्य किया जाएगा। पुलिस विभाग सदैव आपकी सहायता के लिए तत्पर है।
इससे पूर्व भी हरियाणा सरकार और एच.डी.एफ.सी. बैंक की ओर से स्वर्गीय उप-निरीक्षक नरेन्द्र कुमार के परिजनों को 60,000,00 रूपये सहायता राषि के रूप में पहले ही दिए जा चुके हैं। आज इस मौके पर रीडर एस.पी. ए.एस.आई. सुषील कुमार, रीडर वैलफेयर ए.एस.आई. सुरेष मलिक, लेखा अधिकारी उप-निरीक्षक गुरनाम सिंह, ओ.एस.आई. चन्द्रपाल सिंह, षिकायत शाखा के इन्चार्ज ए.एस.आई. ऋषिपाल और पुलिस प्रवक्ता हैडकांस्टेबल अनिल कुमार भी उपस्थित रहे।