करनाल: हरियाणा पुलिस के जवान डॉ. अशोक कुमार वर्मा को ह्यूमैनिटी अवार्ड- 2018 से सम्मानित किया गया. यह सम्मान उन्हें गांधी शान्ति प्रतिष्ठान नई दिल्ली में प्रदान किया गया. बता दें कि डॉ. अशोक कुमार वर्मा हरियाणा पुलिस में 20 वर्षों से सेवारत हैं और अपनी पुलिस की उत्कृष्ट सेवाओं के लिए सैकड़ों बार विभाग उन्हें सम्मानित कर चूका है वहीँ दूसरी और समाज सेवा के क्षेत्र में एक अलग से पहचान बना चुके डॉ. वर्मा डायमंड रक्तदाता और पर्यावरण प्रहरी के नाम से जाने जाते हैं.
रक्त के माध्यम से 26000 से अधिक रक्त इकाई जरूरतमंदों को पहुंचा चुके डॉ. वर्मा स्वयं 120 बार रक्तदान के साथ 54 बार प्लेटलेट्स दान कर चुके हैं. 197 स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित कर चुके हैं जिसमे 9547 इकाई रक्त सरकारी अस्पतालों को दें चुके हैं. पर्यावरण संरक्षण के लिए साइकिल की सवारी को बढ़ावा देने के साथ साथ पौधारोपण पर जोर दें रहे हैं.
डॉ. वर्मा ने बताया कि 26 नवंबर 2018 को मानव सेवा संघ करनाल में अपने सैनिक पिता स्वर्गीय श्री कली राम खिप्पल जी की स्मृति में 200वां स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित करेंगे जिसमे राष्ट्रस्तरीय सम्मान समारोह में विभिन्न प्रतिभाओं को एक मंच पर सम्मानित किया जाएगा. इसके लिए उन्होंने समाज व देश सेवा में विशिष्ट प्रतिभाओं को अपना नाम उपलब्धियों सहित दिनांक 20 अक्टूबर तक ईमेल dr.ashokkumar1998@gmail.