December 23, 2024
gharaunda-plantation-1

यूनिवर्सल अकैडमी (बरसत शाखा) घरौंडा के विशाल प्रांगण में भारत विकास परिषद् तथा मानव केयर संस्थान कि सहभागिता द्वारा द्वितीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया I शिविर का शुभारम्भ हल्का घरौंडा के विधायक व हेफैड चेयरमैन श्री हरविंदर कल्याण जी द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया I

इस उपलक्ष् में बी.ई.ई.ओ. घरौंडा श्री महावीर सिंह जी भी उपस्तिथ रहे तथा विद्यालय को अपनी शुभकामनायें दी I इस उपलक्ष् पर प्रिंसिपल शालिनी आनंद जी ने कहा कि रक्तदान ही सबसे बड़ा दान है I उन्होंने कहा कि विद्यालय में ऐसे आयोजन का मात्र एक ही उद्देश्य है कि बच्चों में मानवता तथा सामाजिकता के गुण उजागर किये जाये I विद्यालय में आयोजित इस शिविर में सभी अभिभवकों को निमंत्रित किया गया I

अभिभावकों ने बढ चढ़कर रक्तदान कर अपना योगदान दिया I कुल 55 लोगों ने रक्तदान का पुण्य किया I हर रक्तदाता ने पौधारोपण कर पर्यावरण सुरक्षा की ओर भी क़दम बढ़ाया I विद्यालय के संचालक श्री अमीत अग्रवाल और अरविन कुमार जी ने मानव केयर संस्थान तथा भारत विकास परिषद् के सदस्यों का रक्तदान शिविर की सहभागिता के लिए धन्यवाद किया I

उन्होंने अभिभावकों द्वारा उनके अमूल्य रक्तदान योगदान पर आभार प्रकट किया I उन्होंने विधायक व हेफैड चेयरमैन तथा उनके साथियों का भी आभार प्रकट किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.