December 23, 2024
angrez-singh-saini-2

करनाल के गाँव संगोही में स्वच्छ भारत मिशन के कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता हरयाणा के चीफ़ सेकरेटरी PWD आलोक निगम के द्वारा की गयी। साथ में ही करनाल के DC Dr. Aaditya Dahiya, ADC Nishant Yadav, SDM Narender Malik, DDPO, BDPO, तहसीलदार, सरपंच ममता देवी w/o अंग्रेज़ सिंह सैनी (प्रधान सैनी समाज हल्का इंद्री) ,ग्राम सचिव Mahinder Singh, ग्राम पंचायत के पंच-मोहन सैनी, गुरचरण सैनी, नरेश रोहिल्ला, लछमन कश्यप, बालकिशन कश्यप, अमृत लाल, जयपाल, पूनम सैनी, भारती सैनी, दर्शना देवी, कृष्णा देवी शामिल रहे और इसके साथ ही रमेश सैनी पूर्व सरपंच बीबीपुर जटान, बलबीर सैनी बयाना, मायाराम सैनी टपरीयो, रामकरण सैनी, बबली सैनी, रघुबीरा सैनी, पूर्व सरपंच जसबीर, पूर्व सरपंच तार सिंह कम्बोज, बिंदर राठौर, संजय राठौर इस मौक़े पर शामिल रहे और इसी के साथ गाँव के सरपंच ने अपने गाँव को साफ़ स्वछ रखने का संकल्प लिया !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.