करनाल थाना सदर पुलिस की बढ़ सकती है मुश्किलें बलड़ी गांव के युवकों के साथ थाने में हुई मारपीट मामले में हाई कोर्ट ने लिया कड़ा संज्ञान ,करनाल पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों समेत सदर थाने के सभी आरोपी पुलिस अधिकारियों को भी किया तलब करनाल पुलिस का कारनामा पिछले दिनों मीडिया में खूब छाया रहा जहाँ पिछले महीने की 25 अगस्त को किसी पंचायत में आये बलड़ी गांव के कुछ युवकों के साथ पुलिस ने पहले की थाने में बेरहमी से पिटाई फिर अगले दिन मामला बढ़ता देख अपने बचाव में उल्टा उन्हीं पीड़ित युवकों पर ही कर डाला था झूठा मामला दर्ज !
जिसके बाद बलड़ी गांव के सैंकड़ों गुस्साए ग्रामीणों ने अगले ही दिन 27 अगस्त को सेक्टर 12 पुलिस अधिक्षक कार्यालय में पहुँचकर जमकर प्रदर्शन किया और पुलिस के खिलाफ खूब नारेबाजी की ! जिसके बाद करनाल पुलिस अधिक्षक सुरेंद्र सिंह भौरिया ने इस मामले की जांच डी एस पी करनाल को सौंपी लेकिन इस मामले में कुछ नहीं हुआ!
जिसके बाद उल्टा पीड़ित बलड़ी गांव के तीनों युवकों सुख दयाल ,राजेश व कुलविंदर पर मामले को रफा दफा करने का दबाव डाला जाने लगा जिसके बाद बलड़ी गांव के ग्रामीण इस मामले को लेकर हाई कोर्ट पहुँचे जहाँ आज इस मामले में कोर्ट ने पीड़ित युवकों की मेडिकल रिपोर्ट्स देखकर कड़ा संज्ञान लिया और करनाल पुलिस के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों व सदर थाना इंचार्ज समेत आरोपी पुलिस कर्मचारियों को आने वाली 10 अक्टूबर को तलब किया है !
करनाल के बलड़ी गांव के पीड़ित युवकों ने करनाल ब्रेकिंग न्यूज से बातचीत में बताया कि उन्हें करनाल पुलिस से इंसाफ नहीं मिला जिसके चलते उन्हें हाई कोर्ट जाना पड़ा और अब उन्हें न्यायालय पर पूरा विश्वाश है की उन्हें यहाँ से पूरा इंसाफ मिलेंगा !