करनाल जिला परिषद की मीटिंग में जिला परिषद के एक सदस्य ने की एक बिजली विभाग के अधिकारी से ऊँची आवाज में बात और जमकर किया हंगामा जिसके बाद जिले के सभी अधिकारीयों ने मीटिंग का किया बायकाट ,बीच में मीटिंग छोड़ अधिकारी हुए बाहर ,सभी जिला परिषद सदस्य व चेयर मेन अधूरी मीटिंग में बैठे रह गए ,देखें लाईव वीडियो और शेयर करें – तीन महीने बाद होने वाली जिला परिषद की मीटिंग आज हंगामा होने के कारण अधूरी रह गई ,एक जिला परिषद् सदस्य दीपक द्वारा बिजली विभाग के एक्सियन से ऊँची आवाज में बात करने के बाद मीटिंग में मौजूद जिले के सभी अधिकारियों ने मीटिंग का बायकाट कर मीटिंग को बिच में ही चलता छोड़ कर चले गए ,
जिस के बाद जिला परिषद की चेयर मेन उषा मेहला व सभी जिला परिषद के अन्य सदस्यों ने अधिकारी से गलत तरीके से पेश आने पर जिला परिषद सदस्य दीपक को भी खूब सुनाई ! हम आपको बता दें की आज पंचायत भवन के विकास सदन में जिला परिषद की मीटिंग का आयोजन किया गया था और जिले के गाँवों में ग्रामीणों की सुख सुविधाओं व विकास के मुद्दों पर विचार किया जा रहा था व करनाल के भी कई मुद्दों पर विचार हुआ ,कई अजेंडो को पास किया गया था लेकिन अचानक बिजली विभाग द्वारा रात को छापा मारने के एक मामले में वार्ड 19 घरौंडा इलाके के एक जिला परिषद के सदस्य दीपक त्यागी ने बिजली विभाग के एक्सियन को काफी कुछ बोल दिया जिस के बाद नाराज होकर मीटिंग में मौजूद सभी विभागों के अधिकारी मीटिंग छोड़ बाहर चले गए ,बाद में पार्षद ने माफ़ी मांगी परन्तु तब तक सभी चले गए थे !