जेसीआई करनाल एजाइल की ओर से आयोजित किए जाने वाले करनाल गोट टैलेंट सीजन-3 में भागीदारी को लेकर युवा कलाकारों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। ओपीएस विद्या मंदिर स्कूल में हुए दूसरे ऑडिशन में 150 से ज्यादा कलाकार प्रतिभा प्रदर्शन के लिए पहुंचे।
करनाल के साथ-साथ मधुबन, घरौंडा, निसिंग और कुरुक्षेत्र आदि क्षेत्रों से प्रतिभागी अति उत्साह से अपनी बारी आने का इंतज़ार कर रहे थे। प्रतिभागियों में जहां कुछ कलाकारों ने बेहतरीन गीत गाए, वहीं कुछ प्रतिभागियों ने ज़बरदस्त पेंटिंग एवं स्केचिंग का हुनर दिखाया। डांस एवं जिमनास्टिक में अपनी कला प्रदर्शन करने वालों में 3 साल से लेकर 45 साल तक के प्रतिभागी थे।
प्रकल्प प्रमुख जेसी विकास बठला ने जेसीआई करनाल एजाइल की ओर से करनाल की जनता को धन्यवाद् देते हुए कहा कि वे करनाल गोट टैलेंट सीजन 3 को जनता से मिले अपार सहयोग से प्रसंन्न है एवं जनता को अपना आभार प्रकट करते हैं। प्रधान जेसी राकेश वर्मा ने आगे बताया कि ऑडिशंस का सिलसिला अभी थमा नहीं है और जेसी करनाल एजाइल की टीम अब पानीपत जाएगी।
पानीपत में ऑडिशंस 19 तारीख को सुबह 11 बजे से गीता इंजीनियरिंग कॉलेज नौल्था में लिए जाएगे।ं इस मौके पर पुलकित राणा, शालिनी, वंशिता, रूपांशी चौधरी, अमृता अरोरा, कविता कम्बोज, राहुल, हिमांशु, हरसिमरन, मोहिंदर सलूजा, नरेश सलूजा, राजेश ढींगरा, अनिल बत्रा, दिनेश गुलाटी अलका मलिक, गौरव मलिक, नरेश कालरा व मीनू कालरा आदि मौजूद रहे।