करनाल, जे.सी.आई एलीट का जेसीआई सप्ताह आज मेगा स्वास्थ्य परीक्षण शिविर के साथ संपन्न हो गया। श्री सनातन धर्म महाबीर दल अस्पताल में आयोजित स्पेशलिटी हैल्थ चैकअप शिविर का उद्घाटन श्री सनातन धर्म महाबीर दल अस्पताल के अध्यक्ष कैलाश चंद्र गुप्ता ने किया।
इस शिविर में 300 से अधिक मरीजों की सेहत जांची गई। सुबह दस बजे से शुरू हुआ यह शिविर दोपहर बाद दो बजे तक चला। शिविर के उद्घाटन सत्र में उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए श्री सनातन धर्म महाबीर दल अस्पताल के अध्यक्ष कैलाश चंद्र गुप्ता ने कहा कि गरीबों तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाना सच्चा परमार्थ है।
जेसीआई एलीट ने यह काम अच्च्दा किया है। उन्होंने सभी डाक्टरों का स्वागत कर कहा कि इस शिविर मे शहर के जो डाक्टर अपनी सेवाएं दे रहे हैं। वह सराहना के पात्र हैं। इस अवसर पर जेसीआई एलीट के अध्यक्ष अमित गुप्ता ने बताया कि इस शिविर मेें हड्डी रोग विशेषज्ञ डा. तरुण गोयल,मैडीसन विशेषज्ञ डा. शैली गोयल,बाल रोग विशेषज्ञ डा. रजत मिमानी,डा. अनुज ठाकुर,नैत्र रोग विशेषज्ञ डा. सलिल गुप्ता ,स्त्री रोग विशषज्ञ डा. पारुल अजमानी ने मरीजों की सेहत जांची।
इस अवसर पर निशुल्क स्वास्थ्य परामर्श के साथ ई.सी.जी,ब्लड शुगर,तथा बीएमडी परीक्षण किया गया। शिविर में मरीजों का फ्री दवा वितरित की। उन्होंने बताया कि जे.सी.आई सप्ताह के दौरान मानवता और समाजसेवा के कई प्रकल्प किए। इस दौरान क्लब ने एक लाख रुपए से अधिक रुपए की सहायता केरल में बाढ़ पीढि़तों को भेजी।
इस अवसर पर रजत गुप्ता,सुमित गुप्ता,कमल गुप्ता,संजय गुप्ता,सरप्रीत चावला,विकास बंसल,अवधेश बंसल,अजय मक्कड़,ममता बंसल भी मौजूद थे।