गायत्री परिवार के नवसृजन अभियान के अंतर्गत बच्चों में अच्छे संस्कार जागृत करने के उद्देश्य से विभिन्न शिक्षण संस्थानों में मोटीवेशनल कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी शृंखला के अंतर्गत आज संगोहा गांव के गुरुनानक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में एक पे्ररणादायी कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
स्कूल के बच्चों व शिक्षकों को संबोधित करते हुए गायत्री परिवार के प्रवक्ता सुशील शर्मा ने कहा कि जीवन में आगे बढऩे के लिए श्रेष्ठ संस्कारों एवं विचारों का होना अत्यंत आवश्यक है। हमारे विचार जैसे होंगे जीवन वैसा ही बनता चला जाएगा, इसलिए यदि हम जीवन का निर्माण चाहते हैं तो यह आवश्यक है कि हम अपने विचारों को सदैव पवित्र और सकारात्मतक बनाए रखें।
अनेक महापुरुषों के जीवन चरित्र का उदाहरण देते हुए उन्होंने बच्चों को उनके पदचिह्नों पर चलने के लिए प्रेरित किया। गायत्री परिवार के सदस्य सुरजीत सूभरी ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि नियमित दिनचर्या एवं आहारचर्या के द्वारा हम अपने व्यक्तित्व का निर्माण कर सकते हैं। गायत्री परिवार के सदस्य हंसराज चावला ने गायत्री परिवार द्वारा समाज निर्माण के लिए किए जा रहे कार्यक्रमों की जानकारी दी।
स्कूल के प्रधानाचार्य चंद्रभूषण शर्मा ने गायत्री परिवार के सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि शिक्षण संस्थानों में इस प्रकार के प्रेरणादायी कार्यक्रमों की अत्यंत आवश्यकता है। इससे बच्चों में नैतिक मूल्यों की स्थापना होगी, जिसकी वर्तमान समय में नितांत आवश्यकता है। इस अवसर पर स्कूल के निदेशक सतपाल, जसबीर सिंह, विकास गुप्ता, विकास चोपड़ा, मीनाक्षी शर्मा, रीतू गुप्ता, मोनिका कांबोज, किरण सैनी, अमनजोत, मोनिका चहल व सुषमा शर्मा आदि मौजूद रहे।