डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल मधुबन में इंटर स्कूल पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इस प्रतियोगिता में 20 से अधिक स्कूलों ने भाग लिया। विभिन्न स्कूलों के बच्चों को तीन वर्गों में विभाजित किया गया था, जिसमें वर्ग- ए में पेंटिंग और ड्राइंग, वर्ग-बी में पोस्टर मेकिंग तथा वर्ग-सी में ट्रेस शो का आयोजन किया गया जहां पोस्टर का विषय था “जीवन बहुमूल्य है” वही पेंटिंग का विषय था “हमारे मूल्य हमारे विश्वास”, साथ ही ट्रेस में बेकार चीजों से परिधान तैयार किया गया।
कक्षा तीसरी से आठवीं तक के बच्चों ने पोस्टर और पेंटिंग में हाथ आजमाया और विभिन्न रंगों के माध्यम से सुंदर चित्रकारी के नमूने पेश किए। सबसे अधिक ध्यान आकर्षित किया 9वीं से 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों ने बेकार पड़ी चीजों से जैसे पुराने अखबार, फटे-पुराने लिफाफे, कोल्ड्रिंग की पुरानी बोतल और टूटी चूड़ियां प्लास्टिक के बटन आदि का प्रयोग कर कई खूबसूरत परिधान बनाएं एवं निर्णायक मंडल का दिल जीता।
पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार दयाल सिंह पब्लिक स्कूल की गुलनाज तथा पोस्टर बनाने में भी प्रथम पुरस्कार दयाल सिंह पब्लिक स्कूल की पवित्रा ने ही जीता तथा ट्रेस शो में प्रथम पुरस्कार जीतने वाली टीम रही जेपीएससी एकेडमी असंध ।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्रीमान नितिन और विनय आवर्ती रहे उन्होंने छात्रों की कलाकृतियों की भूरी भूरी प्रशंसा की तथा विजेता छात्रों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। और उनको बधाई दी। स्कूल प्रधानाचार्या अनीता गौतम ने जीतने वाले सभी प्रतिभागियों को बधाई दी एवं प्रतियोगिता में भाग लेने वाले अन्य सभी प्रतिभागियों को भी निराश न होने और लगातार प्रयास करते रहने के लिए प्रेरित किया॥