April 20, 2024

जिला जेल करनाल मे आज प्रातः हवन यज्ञ का पवित्र आयोजन किया गया। प्रातः काल की बेला में ब्राह्मणों द्वारा वेद मन्त्रों के उच्चारण व स्वाहा की ध्वनि के साथ प्रचण्ड हवन कुण्ड में आहूति डालने का क्रम घण्टों चलता रहा ।

अधीक्षक जेल श्री शेर सिंह ने बन्दियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि यज्ञ से हमें सकारात्मक ऊर्जा मिलती है तथा यज्ञ पर्यावरण का शुद्धिकरण करता है ।

उन्होंने बन्दियों को कहा कि किसी भी कारण से आप जेल में आए हो अपना समय सकारात्मक सोच के साथ व्यतीत करें। जेल में अधिकारी, कर्मचारी व बन्दी सभी एक परिवार की तरह होते हैं ।

हमस ब आप के सुख-दुख के साथी हैं । इंसान को जीवन से हार नहीं माननी चाहिए । कठिन से कठिन परिस्थिति में भी अच्छे की संभावना तलाश करनी चाहिए । यज्ञ में सैंकड़ों की संख्या में बन्दियों ने भाग लिया व हवन की पश्चात् प्रशाद वितरण किया गया ।

इस अवसर पर उप-अधीक्षक जेल संजय बांगड़, जसवन्त सिंह, शिवेन्द्रपाल सिंह, सत्यभान, सहायक अधीक्षक मोहन सिंह, उप-सहायक अधीक्षक राम कुमार, डिप्टी लाल, देसराज तथा अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.